माधौगंज(हरदोई)बाइकों की आमने-सामने टक्कर होने पर दोनों बाइक सवार लोग घायल हो गए। घायलों को सी एच सी लाया गया जहां से एक व्यक्ति को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के ग्राम सरफुद्दीनपुर निवासी रामबाबू तथा छुन्नू की मोटरसाइकिल की जोरदार आमने सामने टक्कर हो गई मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार छुन्नू गांव से सेलापुर जा रहा था। वही रामबाबू कस्बे की ओर से जा रहा था दोनों की भैंसीखेड़ा और सरफुद्दीनपुर के बीच में टक्कर हो गई दोनों ही शराब के नशे में थे दोनों घायलों को सी एच सी लाये जहाँ छुन्नू को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …