कछौना, हरदोई। कोतवाली कछौना के ग्राम सभा कलौली निवासी एक समाचार पत्र के संवाददाता के घर में घुसकर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 323, 504, 506 में मामला दर्ज कर लिया गया।
बताते चलें कोतवाली कछौना के कलौली निवासी अरुण राठौर एक समाचार पत्र के संवाददाता हैं। मंगलवार को बच्चों को लेकर इनकी चेहरे भाई की पत्नी से विवाद हो गया। जिस पर उन्होंने अपने मायके पक्ष को सूचना दी। वह लोग एकजुट होकर बुधवार को बोलेरो कार से व दो बाइक से एक दर्जन व्यक्तियों ने आकर अरुण राठौर के घर में घुसकर हमला कर दिया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। कछौना पुलिस को सूचना दी गई। कछौना पुलिस तुरंत मौके पर आ कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया। अन्य लोग मौका पाकर भाग गए। घर में घुसकर जानलेवा हमले से पत्रकार काफी भयभीत है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता