पाली (हरदोई) रुपापुर पुलिस चौकी के अन्तर्गत अज्ञात शवों के मिलनें का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है पुलिस अब तक न तो किसी शव की शिनाख्त कर पाई है और नहीं मौत या हत्या के कारणों का पता लगा पाई है चौकी क्षेत्र मे मिल रही एक के बाद एक अज्ञात लाशों से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कोई गिरोह हत्या कहीं और करता है सबूत मिटाने के उद्देश्य शवो को रुपापुर चौकी क्षेत्र मे फेक देता है हालांकि पुलिस लगातार शवो की शिनाख्त कराने व हत्यारों का पता लगाने में जुटी हुई है
बृहस्पतिवार की सुबह पाली थाना क्षेत्र की रूपापुर पुलिस चौकी के अंतर्गत कटरा बिल्हौर हाईवे पर कौसिया गांव के पास कन्हैयालाल बाबा मंदिर गेट के अंदर बनी पुलिया के नीचे कबाड़ बिन रहे बच्चों की नजर शव पर पडी उसके बाद बच्चों ने मंदिर के पुजारी नन्हें लाल को दी उसके बाद मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पर पहुंची पाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष संजय पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक आसमानी कलर की टीशर्ट ग्रे कलर का लोअर व ब्लैक कलर का अंडरवियर पहने हुए था शव चार पांच दिन पुराना होने के कारण गलने लगा था जिसके कारण शव की शिनाख्त नहीं हो सकी मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष की है पुलिस मृतक के शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है
रिपोर्टिंग अनुपम पाठक संवाददाता दैनिक तरुणमित्र पाली