पशुओं की खुरपका, मुंहपका बीमारी से पशुपालक परेशान

बिलग्राम क्षेत्र के गांवों में तेजी से फैल रही पशुओं की बीमारी

बिलग्राम हरदोई ।। इन दिनों क्षेत्र में पशुओं में फैल रही खुरपका और मुंहपका बीमारी से पशुपालक परेशान हैं। किसानों ने अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई से पशुओं को पाल कर अपनी आमदनी को बढ़ाने का सपना संजोया था। लेकिन बीमारी ने ऐसे पैर पसारे है कि किसानों को अपने पशुधन की चिंता सताने लगी है। बिलग्राम क्षेत्र के रहुला गनीपुर गदुआपुर गांव में, बकरी गाय, भैंस, और बैलों में ये बीमारी देखने को मिल रही है रहुला निवासी रहीस अली ने बताया कि मेरे बैलों के खुर और मुह पक गये हैं। जिनका काफी इलाज करा चुका हूं। वहीं रहुला निवासी निसार मंसूरी ने बताया कि मेरी भैंस को पहले बुखार आया और बाद में वो दाना पानी खाना बंद कर दिया और लार बहाने लगी मैने दवाई में कई हजार रुपये लगा दिये हैं लेकिन अभी तक भैंस पूरी तरह से ठीक नहीं हो पायी है। ऐसे कई पशुपालक परेशान हैं उनका कहना है कि जानवरों में पहले बुखार आता जिस कारण वो खाना पीना छोड़ देता है मुंह से लार बहती है उसके बाद मुंह पक जाता है किसी किसी जानवरों के खुरों में ये रोग हो रहा है जिससे जानवर लगडा कर चल रहे हैं रहीस अली बतातें है कि उनके बैलों के खुर पकने से उसमें कीड़े तक पड़ गये हैं। वहीं इस बावत जब पशु चिकित्सा अधिकारी विमल कुमार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि कोरोना काल के कारण पशुओं का टीकाकरण नहीं हो पाया था इस लिए इस बीमारी ने पैर पसारे है लोगों को सावधानी बरतनी होगी ये रोग संक्रामक होता है। खुरपका-मुंहपका बीमारी की रोकथाम के लिए सतर्कता बरतना जरूरी है। ये बीमारी एक मवेशी से दूसरे मवेशी में भी फैल जाने का डर रहता है। इलाज के बारे में उन्होंने बताया कि वैक्सीन हमारे पास अभी तक आई नहीं है जब आयेगी तो पशुओं का टीकाकरण कराया जायेगा

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *