1190 की बोरी को 1500 रुपये में खरीदने को मजबूर किसान
कमरुल खान बिलग्राम
बिलग्राम हरदोई। । क्षेत्र मे डी ए पी खाद क़ी जबरदस्त किल्लत बनी हुई दस दिन से खाद सरकारी गोदाम से नहीं बाटी गई उधर बाज़ार मे कीमतों ऩे किसानों क़ी कमर तोड़ दी है । किसानों का कहना है कि इस किल्लत के कारण किसान तीन सौ रुपए बढ़ाकर किसान खाद खरीदने को मजबूर हैं ।
बिलग्राम क्षेत्र मे आलू मटर औऱ गेहूं क़ी बुआई कार्य तेज़ी सें हों रहा है गोभी क़ी भी फसल निकल रही है इन सभी फसलों मे डी ए पी खाद फसल क़ी ऊर्वरकता बढ़ाने के लिए औऱ खेत को उपजाऊ बनाए जानें के लिए भी डी ए पी जरूरी है । मगर डी ए पी कहीं भी सरकारी गोदाम पर नहीं है । पी सी एफ़ गोदाम से 6अक्टूबर के बाद से खाद नहीं बाटी गई ।
क्षेत्र के किसानों ऩे जिनमें महिपाल, मुबीन कमलाकन्त रुकमन्गल सिहं, समेत तमाम लोगों ऩे बताया कि सरकारी गोदाम पर डी ए पी प्रति बोरी का रेट 1190का है जबकि बाजार ग्रामीण इलाकों क़ी खाद दुकानों पर डी ए पी का मूल्य 1500रूपए प्रति बोरी का है ॥
उधर ग्रामीण इलाकों मे फैली खेती की बुआई की होड़ लगी है औऱ यदि आलू गेहूं क़ी बुआई तक यह किल्लत बनी रही तो लघु छोटे रकबे के किसान फसल नहीं बो पाएंगे । किसानों को खाद ना मिलने से फसल समय से नही बोई जा रही ।