पिहानी/हरदोई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी में राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई ने स्व सांसद निधि का योगदान देकर ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कराया है जिसमें 30 बेड वाले वार्ड में प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की उपलब्धता व्यापक रूप से रहेगी।जिसका आज शनिवार विजयी दशमी दशहरा पर्व की पावन बेला पर राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई ने एक कार्यक्रम का आयोजन रखकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार के साथ मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार,जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सूर्य मणि त्रिपाठी तथा पिहानी स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव के अलावा विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा व ब्लाक प्रमुख कुशी वाजपेयी आदि ने मुख्य रुप से मंच पर उपस्थित होकर अपने-अपने विचारों से जनता जनार्दन को सम्बोधित किया।अपने सम्बोधन में श्री वाजपेयी ने प्लांट निर्माण हेतु जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ सूर्य मणि त्रिपाठी व स्वास्थ्य केन्द्र पिहानी अधीक्षक डाॅ जितेन्द्र श्रीवास्तव के सहयोग का आभार व्यक्त किया और जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विजयी दशमी के पर्व पर जिस तरह रावण को मारकर प्रभु श्रीराम ने विजय प्राप्त कर राक्षसों की ताकत का विनाश किया था आज उसी दिवस को साक्षी मानकर हमने पिहानी की जनता को कोरोना जैसे रावण रुपी राक्षसी वायरस पर विजय पाने के उद्देश्य से ऑक्सीजन प्लांट रुपी जो शस्त्र चलवाया है वो आज से बीमार गम्भीर रोगियों के लिए रामबाण साबित होगा।