हरपालपुर/हरदोई।कस्बे में स्थित सूरज अल्ट्रासाउंड पर सोमवार को उपजिलाधिकारी सवायजपुर प्रत्यूष पांडेय ने चिकित्सा अधीक्षक राणा प्रताप सिंह के साथ पहुंचकर छापेमारी की।
वहीं छापेमारी के दौरान अल्ट्रासाउंड सेंटर पर चिकित्सक मौजूद नहीं मिले। जिस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। सेंटर का रजिस्ट्रेशन मांगने पर नहीं दिखाया जा सका।
हरपालपुर कस्बे में स्थित सूरज अल्ट्रासाउंड पर उपजिला अधिकारी सवायजपुर प्रत्यूष पांडेय ने हरपालपुर के चिकित्सा अधीक्षक राणा प्रताप सिहं के साथ पहुंचकर छापेमारी की।छापे के दौरान अल्ट्रासाउंड सेंटर पर तैनात चिकित्सक मौके पर नहीं मिल सके। जिस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। कैश काउंटर पर तैनात युवक मौके पर मिला। जो अल्ट्रासाउंड सेंटर का रजिस्ट्रेशन उपजिलाधिकारी के मांगने पर नहीं दिखा पाया।कैश काउंटर पर बैठा युवक अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन करता हुआ पाया गया। उपजिलाधिकारी सवायजपुर के हरपालपुर कस्बे में पहुंचते ही पैथोलॉजी संचालकों में भी हड़कंप मच गया। लैब बंद करके मौके से रफूचक्कर हो गए।उपजिलाधिकारी प्रत्युष पांडेय ने बताया कि यह वार्षिक निरीक्षण था। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।