हरपालपुर/हरदोई।बदलते मौसम से क्षेत्र में इन दिनों वायरल फीवर, डेंगू,टाइफाइड बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। जिससे सीएचसी क्षेत्र से आने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं चिकित्सकों के द्वारा आने वाले मरीजों को जांच कराने की सलाह दी जा रही है। सीएचसी में पैथोलॉजी लैब में तीन दिन से डेंगू किट खत्म हो गई है।जिससे प्राइवेट पैथोलॉजी पर जांच कराने को मरीज मजबूर हैं।
हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बदलते मौसम को लेकर क्षेत्र से लगातार रोजाना ओपीडी में ढाई सौ मरीज आ रहे हैं। जिसमें 20 से 30 मरीज बुखार से पीड़ित होते हैं। सीएचसी पर तैनात चिकित्सकों के द्वारा बुखार से पीड़ित आने वाले मरीजों को डेंगू की जांच कराने की सलाह दी जा रही है।लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन दिन से डेंगू किट खत्म हो जाने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सीएचसी पर जांच की सुविधा नहीं मिलने पर मरीज कस्बे में स्थित प्राइवेट पैथोलॉजी पर जांच कराने पर मजबूर हैं।जिससे पैथोलॉजी संचालक मोटी रकम लेकर अपनी जेबें भरने का काम कर रहे हैं चिकित्सा अधीक्षक डॉ राणा प्रताप सिहं ने बताया कि मंगलवार तक डेंगू किट सीएचसी पर आ जाएगी।