अनुसूचित/जनजाति के व्यक्तियों का उत्पीड़न करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी-डा हरि
दोषी पर कार्यवाही के साथ पीड़ित व्यक्ति को अल्प अवधि में आर्थिक मदद प्रदान की जाती है- अध्यक्ष
फोटो
हरदोई।जनपद भ्रमण के दौरान उप्र अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डा रामबाबू हरित ने स्थानीय पीडब्लू डी गेस्ट हाउस में अनुसूचित के पीड़ित ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तत्काल करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कि किसी भी जनपद में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पीड़ित के व्यक्तियों द्वारा प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान आयोग द्वारा नियमानुसार जांच कराकर दोषी लोगों पर कार्यवाही करने के साथ पीड़ित व्यक्ति को सरकार द्वारा निर्धारित आर्थिक सहायकता भी प्रदान की जाती है।
उन्होने कहा,अनुसूचित एवं जनजाति के व्यक्तियों का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी और अल्प अवधि में आयोग द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर ज्वांइट मजिसट्रेट दीक्षा जैन, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, सीओ सिटी विकास जायसवाल आदि उपस्थित रहे।