विद्यालय की छत में आई दरार टूटी बाउंड्रीवाल भी बनी परेशानी का सबब
कमरुल खान बिलग्राम
बिलग्राम हरदोई। । ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुसेडा का प्राथमिक विद्यालय इन दिनों कीड़े मकोडों का केंद्र बन गया है। स्कूल के आगे पीछे दायें बायें चारों तरफ कूड़े के ढेर और झाड़ियां ने स्कूल को घेर लिया है। टूटी बाउंड्रीवाल के चलते सांप और बिच्छुओं ने स्कूल को अपना बसेरा बना लिया है। यही नहीं जिन कमरों में बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं उनकी छतों में दरार पड़ गयीं हैं। इन्हीं छतों के नीचे बच्चे सुबह से छुट्टी होने तक पढ़ाई करते हैं। स्कूल में गंदगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां पर तैनात सफाईकर्मी पिछले दो महीने से स्कूल नहीं आया, यहां की अध्यापिका सुनीता मौर्या ने बताया कि सफाईकर्मी मुकेश पंद्रह अगस्त को यहां आया था तब से उसने स्कूल में कदम नहीं रखा। स्कूल पहुंचने पर छात्र छात्राओं की संख्या 83 बताई गई जबकि शिक्षामित्र समेत अध्यापकों की संख्या चार है। स्कूल की नारकीय हालत को देखकर यही लगता है कि हो न हो बच्चों की कम संख्या इसी कारण से हो शायद इसी गंदगी और असुविधाओं के चलते माता-पिता अपने बच्चों को विद्यालय न भेजते हों।