लाख कोशिशों के बावजूद छुआछूत के अभिशाप से मुक्त नहीं हो पा रहा समाज
पाली/हरदोई।स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित बिरादरी के व्यक्ति द्वारा सरकारी हैंड पंप से पानी भरने पर आग बबूला हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए उसकी बाल्टी को फेंक दिया। पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
वैसे तो पारंपरिक सामाजिक ढांचे के अंदर छुआछूत की भावना सदियों पुरानी है लेकिन 21वीं सदी के लोग भी इससे अछूते नहीं हैं पाली थाना क्षेत्र के असमधे गाँव निवासी धीरपाल बाल्मीकि के मुताबिक, उसके मकान के पास लगा सरकारी हैंडपंप खराब हो जाने के बाद वह बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे गांव में लगे दूसरे सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने गया, यह देख गांव निवासी उस्मान गुफरान गुन्छन आदि आग बबूला हो गए और मुझे जाति सूचक गाली देते हुए मेरी पानी से भरी बाल्टी फेंक दिया। घटना के बाद पीड़ित द्वारा पाली पुलिस को तहरीर देकर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस संबंध में जब पाली थाना अध्यक्ष संजय पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है। मुताबिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।