हरपालपुर/ हरदोई।थाना क्षेत्र के सिखवापुर गांव में आरोपियों ने दरवाजे पर खड़े युवक पर लाठी-डंडों से हमला बोल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।परिजन आनन-फानन में सीएचसी ले आए। जहां पर डॉक्टर ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
थाना क्षेत्र के सिखवापुर गांव निवासी महेंद्र पुत्र शहजादे ने थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि बुधवार को उसका भतीजा रामवीर 35पुत्र लाल बहादुर दरवाजे पर मौजूद था। तभी गांव के ही मुन्नाराम पुत्र राजकुमार ने लाठी डंडा व सरिया से हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।आरोपी के खिलाफ पुलिस ने महेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।प्रभारी निरीक्षक राघवन कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।