महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु विशेष कदम उठाए जाने की मांग की
बिलग्राम हरदोई ।। बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आहवाहन पर बिलग्राम बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शाहजहांपुर के अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह की दिन दिहाडे कोर्ट परिसर में जघन्य हत्या से नाराज होकर न्यायिक कार्य से बहिष्कार किया। अधिवक्ताओं ने मुआवजा, नौकरी, व वकीलों की सुरक्षा से जुड़ा मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा। बुधवार को बार एसोसिएशन बिलग्राम के अध्यक्ष जाबिर हुसैन व वरिष्ठ अधिवक्ता लालाराम शुक्ला की अगुवाई में एक दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने तहसीलदार बिलग्राम से मिल कर अपना विरोध दर्ज कराया और महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं द्वारा घोर निंदा व आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा गया कि इस तरह की दुस्साहक पूर्ण घटना न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं को असुरक्षा का आभास दिलाती है इसलिए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम शीघ्र ही प्रभावी ढंग से लागू किया जावे ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो । उक्त ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि मृतक अधिवक्ता के परिवार को एक करोड रूपये की आर्थिक सहायता तथा परिवार के कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जावे तथा उत्तर प्रदेश के समस्त न्यायालयों में आपराधिक छवि व अवांछनीय व्यक्तियों के प्रवेश निषेध किया जावे । तथा कडी निगरानी रखी जावे ताकि अधिवक्तागण अपना कर्तव्य सही एवं प्रभावी ढंग से निवर्हन कर सके ।
खबर कमरुल खान बिलग्राम