बिलग्राम हरदोई ।। कटरा बिल्हौर मार्ग पर बीती देर रात अज्ञात वाहन ने एक मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत, जानकारी के अनुसार मृतक शिवरतन 45 वर्ष पुत्र लीला निवासी ग्राम ऊंची मंगरौली थाना बिलग्राम लखनऊ में मजदूरी का कार्य करता था, जो देर रात लखनऊ से बिलग्राम अपने घर के लिए आ रहा था बिलग्राम उतर कर वो अपने गांव जा रहा था तभी कटरा बिल्हौर मार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने देर रात टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, सुबह जब राहगीरों ने मृतक को पड़ा देखा तो राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान शिवरतन नाम के रूप में की जैसे ही सूचना परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचे परिजनों में शिवरतन के पुत्र ने बताया कि मेरे पिता मजदूरी करते थे जो लखनऊ से देर रात वापस अपने गांव आरहे थे तभी कटरा बिल्हौर मार्ग रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मारदी जिससे उनकी मौत हो गई है।
कस्बा इंचार्ज एसआई जितेंद्र कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया, बताया गया है कि मृतक के दो बेटे व एक बेटी है।