बिलग्राम हरदोई। । दीपावली मेले के संबंध में नगर पालिका परिषद बिलग्राम में उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा की अध्यक्षता में बैठक की गयी जिसमें मेले की तैयारियों के बारे में विचार विमर्श किया गया। ये मेला बीजीआर इंटर कॉलेज के प्रांगण में दिनांक 28 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर तक चलेगा एसडीएम दीपक वर्मा ने बताया कि इस दीपावली मेले का मुख्य उद्देश्य पटरी , रेहड़ी विक्रेताओं को अपनी आय बढ़ाये जाने के दृष्टिगत एक उपयुक्त प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है।मेला आकर्षक हो और जनसमूह को मनोरंजनात्मक गतिविधियों को भी ‘ सुगमतापूर्वक ‘ सुरक्षित रूप से उपलब्ध कराया जायेगा । ईओ श्रीष चंद्र ने कहा कि मेले में पटरी दुकानदारों हेतु समुचित विक्रय स्थल उपलब्ध कराये जाने के साथ फूड स्टाल एवं बच्चों के लिये सुरक्षित प्रकार के झूले आदि के मनोरंजनात्मक स्टाल उपलब्ध कराये जायेंगे। यही नहीं मेले में आरम्भिक तीन दिवसों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित किया जायेगा। बैठक के दौरान नपाप अध्यक्ष हबीब अहम ईओ श्री चंद्र कोतवाल राजवीर सिंह नगर व्यपार मंडल अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, के अलावा सभी सभासद मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …