हरदोई।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज पिहानी-चपरतला, पिहानी- सल्लिया तथा पिहानी-शाहाबाद मार्ग के चौड़ीकरण एवं उच्चीकरण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। पूर्व माह में पिहानी चपरतला मार्ग पर कराये गये सड़क चौड़ीकरण की गुणवता के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जेसीबी मशीन के माध्यम से रोड की साईड एवं रोड कटर मशीन से रोड को कटवाकर देखा तथा रोड की गुणवत्ता के सम्बन्ध में सड़क निर्माण सामग्री आदि को तैयार करने के लिए लगाये गये हाटमिक्श प्लांट पर पहुंच कर सड़क निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री की जांच कराई तथा प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री पर संतोष व्यक्त किया।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने पिहानी-सल्लिया तथा पिहानी शाहाबाद के हो रहे सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण किया और यहां भी जेसीबी मशीन आदि के माध्यम से खुदाई कराकर सड़क निर्माण गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण कार्यो पर संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद की स्वीकृत सड़कों के चौड़ीकरण आदि कार्य ईमानदारी से गुणवत्ता परक मानक के अनुरूप करायें। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता प्रथम हरदयाल अहिरवार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, सहायक अभियंता जेसी सिंह, अरूण कुमार सहित अवर अभियंता आदि उपस्थित रहे।