कछौना/हरदोई।कस्बे के मोहल्ला तिलक नगर निवासी शैव्या सिंह को मिशन शक्ति के तहत कोतवाली कछौना का एक दिन का प्रभारी बनाया गया। कोतवाल बनी छात्रा शैव्या सिंह ने कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। मेस, बैरक समेत महिला हेल्प डेस्क पर जाकर मिशन शक्ति के तहत महिला फरियादियों के रजिस्टर का भी अवलोकन किया। इस मौके पर आई मतुआ की महिला शिकायत कर्ता शिवकोरा पत्नी शिवलाल की जमीन विवाद सम्बन्धी समस्या को शैव्या ने सुनकर उसके निस्तारण के निर्देश बीट प्रभारी को दिए। कस्बे के मोहल्ला तिलक नगर निवासी सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर राम सिंह की पौत्री शैव्या ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत पुलिस टीम के कार्य सराहनीय हैं। एक दिन का कोतवाल बनाये जाने को लेकर शैव्या ने कहा कि एक दिन का कोतवाल बनकर गर्व महसूस हुआ है। पुलिस का व्यवहार आम जनता के प्रति अब काफी बेहतर है। मिशन शक्ति अभियान से समाज की महिलाओं में सुरक्षा की भावना जाग्रत हुई है। शैव्या नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हैं।इस अवसर पर इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी व महिला आरक्षी मौजूद रहीं।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …