ग्राम पंचायत बरगावां के मजरा तकिया इमाम नगर का संपर्कमार्ग हुआ खस्ताहाल
जिम्मेदार नहीं बनवा पाए पांच सौ मीटर सड़क रोज़ नुकीले पत्थरों से ग्रामीण हो रहे घायल
कमरुल खान बिलग्राम
बिलग्राम हरदोई ।। जिम्मेदारों की लापरवाही ग्रामीणों पर पड़ रही भारी ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरगावां के मजरा तकिया इमाम नगर की महज पांच सौ मीटर सड़क एक दसक से बनने को राह तक रही है लेकिन जिम्मेदारों ने आज तक इस सड़क की सुध भी नहीं ली। बताया गया है कि ये सड़क बरगावां से हथौड़ा जाने वाले मार्ग से लिंक है जिसकी लम्बाई महज पांच सौ मीटर है। इस सड़क को 2005 में सांसद निधि से बनवाया गया था लेकिन अब इस की हालत बहुत खराब हो गयी है। सड़क से डामर गायब हो चुका है और अब सड़क के नाम पर सिर्फ गड्ढे और नुकीले पत्थर बचे हैं। इन्हीं सड़कों पर जब छोटे छोटे स्कूली बच्चों का गुजर होता है तो वो कभी कभी गिर कर घायल भी हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग के दुरुस्ती करण के लिए कई बार जिले के अधिकारियों को आनलाइन शिकायत के माध्यम से जानकारी कराई गयी लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी अब तक सुध नहीं ली गयी। गांव के निवासी मुईन ने बताया कि इस बावत लोक निर्माण विभाग को भी अवगत कराया गया लेकिन उन्होंने ने भी इस सड़क को अपना न बताकर पल्ला झाड़ लिया