November 12, 2025 1:25 am

एसडीएम ने की नवनिर्मित सड़कों की जाँच क

नगरवासी बोले, गड्ढा युक्त से गड्ढा मुक्त हुए मार्ग
पिहानी/हरदोई।कस्बे में हाल ही में नवनिर्मित कराई गई सड़कों की गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों की किसान नेता राहुल मिश्रा की तरफ से जिलाअधिकारी हरदोई को शिकायती पत्र देकर व धरना प्रदर्शन कर जाँच कराने हेतु लगातार आवाज उठाई जाने पर बीते शुक्रवार को डीएम अविनाश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश सिंह ने पिहानी जाकर सड़कों की गुणवत्ता पर परखी लगवाई।कई जगहों पर जिलाधिकारी हरदोई गुणवत्ता में कमी पाकर अधिशाषी अधिकारी अहिबरन लाल को आवश्यक निर्देश दिए।
शनिवार को उप- जिलाधिकारी शाहाबाद सौरभ दुबे ने पिहानी में  सड़कों में परखी लगवाकर उनकी गुणवत्ता व हकीकत परखी।उसके अलावा नगर पालिका परिषद पिहानी लिपिक गोपाल कृष्ण अवस्थी के द्वारा आम जनमानस के बयान लेकर हस्ताक्षर लिए गए जिसमें मोहल्ला मीरसंराए निवासी रज्जन बाल्मीकि ने जो बयान दिए उसमें उन्होंने साफ कहा है कि हमारी ओर जो सड़क पहले थीं वो इतनी गड्ढा युक्त थीं कि पैदल चलने में भी दुश्वारी होती थी और अब जो सड़क बनी है वो पूर्णतयः गड्ढा मुक्त तो है मगर ब्रेकर न होने की वजह से हाई स्पीड में तेजी से निकलते वाहन किसी बड़ी अनहोनी दुर्घटना अथवा हादसे को चुनौती दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें