हरदोई।भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष नितिन मित्तल जिन्होंने जिला कार्यसमिति का वृत्त लिया और आगे कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करवाई।
कार्यक्रम में प्रदेश के उपाध्यक्ष जिले के प्रभारी प्रकाश पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जिसमें युवाओं को संगठन में आगे बढ़ने का मौका मिलता है और आगामी 2022 में उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार द्वारा बने, जिसके लिए सभी युवाओं को अपने अपने बूथ पर पार्टी का प्रचार और भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं का गुणगान करना है।
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आकाश सिंह ने कहा, विधानसभा का चुनाव हम युवाओं की दम पर आठों विधानसभा में कमल खिलाने का काम करेंगे और हर बूथ पर पार्टी की योजनाओं का गुणगान करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री प्रखर अग्निहोत्री, अखिलेश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष कार्तिकेय तिवारी, शिवेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अंशुमान, रजनीश गुप्ता, रवि चौधरी, युवा मोर्चा के जिला मंत्री मयंक सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अनुज मिश्रा, काव्या सिंह राठौर, ऋषभ खन्ना ,गौरव मिश्रा, दिनेश पाल, रविंद्र मिश्रा गुड्डन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।