बघौली पुलिस का खुलासा घटना में प्रयोग कुल्हाड़ी व खून से लथपथ कथरी बरामद
थानाध्यक्ष की सक्रियता से जेल जाने से बचा निर्दोष
बघौली (हरदोई )बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमोलिया गांव के निकट मुर्गा फार्म पर चार दिन पूर्व मुर्गा फार्म संचालक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी हत्या को लेकर मृतक की पत्नी ने कमोलिया गांव निवासी शिवकुमार पर संदेह जाहिर करते हुए प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया था जिसके बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारी ने मौके का मुआयना करने के बाद तीन टीमों का गठन कर घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया था उक्त घटना को पुलिस ने बड़ी ही सक्रियता के साथ छानबीन शुरू तो मामला कुछ और ही निकला।
बताते चलें कि 17 अक्टूबर को अखिलेश पुत्र छविनाथ निवासी कुइंया का कमोलिया के पास स्थित मुर्गा फार्म पर हत्या कर शव लगभग तीन सौ मीटर दूर अखिलेश के ही खेत में पड़ा पाया गया पत्नी मोनिका की तहरीर पर बघौली पुलिस ने मुकदमा शिव कुमार निवासी कमोलिया के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर पड़ताल शुरू कर दी बच्चे के बयान व गांव के लोगों के बयान के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी मोनिका को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की गई तो मोनिका ने अपना जुर्म इकबाल करते हुए बताया कि आए दिन पति शराब पीकर मारपीट व झगड़ा करता रहता था जिससे तंग आकर पत्नी ने नशे में मुर्गा फार्म पर सो रहा पति के ऊपर धारदार कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा मोनिका की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आला क़त्ल कुल्हाड़ी व कथरी भी पड़ोस के खेत से बरामद कर लिया तथा शिव कुमार के ऊपर मनगढ़ंत रूप से इल्जाम लगाने की बात सामने आई थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार की सक्रियता के चलते एक निर्दोष व्यक्ति जेल जाने से बच गया थानाध्यक्ष के इस सक्रियता की बघौली क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है।