हरदोई।लायंस क्लब हरदोई विशाल द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन संकरा आई हॉस्पिटल कानपुर के माध्यम से ग्राम काशीपुर गुरुकृपा हेल्थ मेडिकल स्टोर पर संपन्न हुआ।
इस गांव में चौथा कैंप था, जिसमें 429 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन दवा चश्मा आदि फ्री किया जा चुका है।लायंस क्लब हरदोई विशाल ने संकल्प लिया था कि इस वर्ष 1000 वृक्ष और 1000 मोतियाबिंद के ऑपरेशन निःशुल्क कराने के लिए संकल्प लिया था, वह लगभग पूरा हो रहा है। इसी के साथ लायंस क्लब के गवर्नर हरगोविंद सेठी ने बताया, 31 अक्टूबर को बेनीगंज व संडीला में निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है जिसके लिए लाभार्थी अपना रजिस्ट्रेशन निःशुल्क करा सकते हैं। इन कार्यक्रम में संकरा अस्पताल से आए हुए टीम को लायंस क्लब का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज के कैंप में 160 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें 52 मरीज मोतियाबिंद के लिए चिन्हित किए गए, जिन्हें कानपुर बस द्वारा ले जाया जाएगा। उनके खाने पीने रहने ,दवा, चश्मा साथ ही उन्हें बस द्वारा वापसी उनके गांव छोड़ने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।इस कार्यक्रम में पूर्व जोन चेयरमैन अविनाश गुप्ता, जोन चेयरमैन अवध बिहारी मिश्रा, अध्यक्ष गौरव भदौरिया, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, प्रकाश खन्ना, धर्मेंद्र गुप्ता, डॉक्टर संजीव कुमार आदि शंकरा आई क्लीनिक की डॉक्टर पूरी टीम उपस्थित रहे।