हरदोई। सभासद अमित त्रिवेदी रानू ने 211 भूत लाल बहादुर शक्ति केंद्र पर मोदी जी के मन की बात के कार्यक्रम को बूथ के सदस्यों के साथ सुनाया।
आज मोदी के मन की बात के कार्यक्रम के तहत, सभासद अमित त्रिवेदी रानू ने अपने 211 बूथ लाल बहादुर शक्ति केंद्र पर दिखाया।
मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम में सभासद अमित त्रिवेदी रानू,नगर महामंत्री आशीष शुक्ला, माधव बाजपेयी,अतुल शर्मा,शिव प्रकाश शुक्ला, रजनीश त्रिपाठी,नितिन गुप्ता,सतेंद्र सिंह,राम देव अवस्थी,भोले शर्मा लोग मौजूद रहे।