हरदोई राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव माह अक्टूबर दिनांक 02/10/2021 से नवंबर 14/11/2021 तक विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करने के लिए दिए निर्देश के अनुपालन में सचिव/ तहसीलदार तहसील विधिक सेवा समिति बिलग्राम राजीव यादव के निर्देशानुसार संपन्न कराया गया।
संयुक्त राष्ट्र दिवस पर ग्राम कयोटीख्वाजापुर ब्लाक माधौगंज में मित्र कुमार गुप्ता, ग्राम सेखवापुर ब्लाक.माधौगंज में अजय कुमार, ग्राम जरसेनामाऊ ब्लाक बिलग्राम में सुश्री जुलैखा खातून,ग्राम कटरी जरसेनामऊ ब्लाक बिलग्राम में उमेश दोहरे के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त परा विधिक स्वयं के द्वारा संयुक्त राष्ट्र दिवस के बारे में बताया गया एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चलाई जा रही निःशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी देकर आम जनमानस को जागरूक किया। जिसमे ग्राम प्रधान व ग्रामीण लोग उपास्थित रहे।