हरदोई।प्रथम सब जूनियर राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता 2021 स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में आज संपन्न हुई।इस प्रतियोगिता का आज पहला सेमीफाइनल मैच प्रतापगढ़ वर्सेस इलाहाबाद के बीच खेला गया जिसमें प्रतापगढ़ ने इलाहाबाद को 3- 0 से हरा दिया। दूसरा सेमीफाइनल मैच शाहजहांपुर वर्सेस हरदोई का हुआ,जिसमें हरदोई से शाहजहांपुर को 4- 0 से हरा दिया।
फाइनल मुकाबला हरदोई वर्सेस प्रतापगढ़ का हुआ। जिसमें हरदोई ने प्रतापगढ़ को 3- 0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया और विजेता बनी। तृतीय स्थान के लिए शाहजहांपुर वर्सेस इलाहाबाद का मैच हुआ, जिसमें इलाहाबाद में 1-0 से मैच जीतकर तृतीय स्थान पर कब्जा किया। आज के मुख्य अतिथि अभय शंकर गौड़ एडवोकेट ,समीर सिंह अध्यक्ष हॉकी हरदोई के रहे। सचिव गोपाल मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।कहा कि जल्द ही लड़कियों के अंडर 14 हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस मौके पर आज गोविंद मिश्रा, अजय पाल, तरुण शुक्ला ,अनुज सेठ,शशि राठौर, श्रेया बाजपेई, श्याम जी शुक्ला, अलौकिक मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …