धान बिक्री में किसानों को न हो कोई परेशानी-सौरभ दुबे

धान क्रय केंद्रों पर एसडीएम की पैनी नजर,निर्धारित सीमा से ज्यादा खरीद का लक्ष्य

शाहाबाद/हरदोई।तहसील शाहाबाद में उप जिलाधिकारी सौरभ दुबे की पैनी नजर के कारण इस बार धान खरीद के सरकारी आदेशों का सख्ती से पालन होने के आसार दिख रहे हैं।धान खरीद में पिछली बार से अधिक मात्रा में किसानों का धान एमएसपी पर सरकारी क्रय केंद्रों पर क्रय करने का लक्ष्य है।

शाहाबाद के तेजतर्रार एसडीएम सौरभ दुबे का फॉर्मूला अगर कामयाब हुआ तो सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद में बढ़ोत्तरी निश्चित है और उन्होंने धान बिक्री में किसानों को कोई भी परेशानी न होने के निर्देश दिए हैं।हालांकि एसडीएम की सख्त प्रशासनिक कार्यशैली के कारण खाद्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी एमएसपी पर धान खरीद को लेकर पहले से ही अलर्ट मोड पर हैं।एमएसपी पर धान खरीद को लेकर एसडीएम ने सख्त रुख अपनाया है।एसडीएम सौरभ दुबे द्वारा शासन द्वारा धान खरीद को लेकर 1अक्टूबर से शुरुआत को लेकर मंडी के अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठके करके किसानों का धान एमएसपी पर ही खरीद करने के कड़े निर्देश दिए हैं।एसडीएम ने कहा कि अगर केंद्रों पर खरीद मामले की कोई शिकायत आती है तो लापरवाह कर्मचारी को बख्शा नही जायेगा।धान खरीद कार्य को लेकर किसानों की दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में मंडी अधिकारियों ने बताया कि अनाज मंडियों में धान खरीद की सभी तैयारियां पूरी हैं।किसान अपनी फसल को अच्छी तरह से सुखाकर ही मंडियों में लाएं,ताकि उसे बेचने में किसी प्रकार की कठिनाई पेश न आए।धान में नमी की मात्रा सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड से अधिक नहीं होनी चाहिए।एसडीएम सौरभ दुबे ने मंडी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे सभी सुविधाएं जैसे पीने का पानी,रोशनी की व्यवस्था,साफ सफाई,
लिफ्टिंग के साथ-साथ फसल रखने के लिए शैडो में पर्याप्त जगह होनी चाहिए।किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए।अभी हाल ही में हुई बरसात के कारण किसानों द्वारा धान न लाने के कारण खरीद कार्य शिथिल पड़ने के बाद अब आने वाले दिनों में क्रय केंद्रों पर धान की खरीद को तेजी मिलने के आसार हैं।सरकार द्वारा धान का समर्थन मूल्य में कॉमन धान का रेट 1940 रुपये प्रति कुन्तल और ए ग्रेड धान का मूल्य 1960 रुपये प्रति कुन्तल तय किया गया है और शाहाबाद मंडी में 7 केंद्रों पर 31 जनवरी 2022 तक धान की खरीद का कार्य होना है।एसडीएम की क्रय केंद्रों पर पैनी नजर होने से खरीद मामले में मंडी प्रशासन में सतर्कता बनी है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *