सभी बाढ़ चौकियो को क्रियान्वित करते हुए हाई एलर्ट पर रखा जायेः-अविनाश कुमार

हरदोई जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि पर्वतीय क्षेत्र में अतिवृष्टि होने के कारण गंगा नदी में हरिद्वारा बैराज से एवं गर्रा नदी में दूनी बैराज से 19 अक्टूबर 2021 को छोड़े गये पानी एवं क्षेत्रीय वर्षा के प्रभाव के कारण जनपद में गंगा, रामगंगा एवं गर्रा नदियां अपने उफान पर है ये नदियां इस वर्ष के अधिकतम जल स्तर से प्रवाहित हो रही है। अधिशासी अभियन्ता हरदोई खण्ड शारदा नहर हरदोई द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के बिलग्राम तहसील के राजघाट का जल स्तर 125.390 गर्रा नही का साण्डी गेज साइट पर 129.60 मीटर, रामगंगा नदी 137.3.200 प्रवाहित हो रही है। जनपद में गंगा नदी का जल स्तर रात्रि 24 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक 20 सेमी की वृद्धि एवं गर्रा नदी में 35 सेमी जल स्तर बढ़ना है।वर्तमान में बाढ़ से जनपद हरदोई में तहसील बिलग्राम के अन्तर्गत कटरी तेरवा कुल्ली, कटरी परसोला, उम्मीदपुरवा, घासीरामपुरवा, कटरी बिछुइया, सढ़ियापुर, गंजरी, कुबेरपुर पंसाला, माहीपुर, मलवा, अखवेलपुर, मगहरा, कुतुआपुर, अजमतनगर, कटरी बिलुही, बान, कटरी छिबरामऊ, कटरी जफरपुर, महादेवा, साहपुर पवार, देबियापुर, ऊॅचा मलवा, रामपुर मझियारा, टेभनापुर, मितमितपुर, तहसील हरदोई के अन्तर्गत लोनार, मिर्जापुर, मझिगवां, गड़िया दिल्ला, गोविन्दपुर, गढ़िया झब्बू, तहसील शाहाबाद के अन्तर्गत कहांरकोला, खजुही, छितरामऊ, तहसील सवायजपुर के अन्तर्गत बाबरपुर, उमरिया, जनियामऊ, भटौली, मदार महोदद्ीनपुर, बम्हरौली, बारामऊ, ढकपुरा, डहेलिया, मुरवा शाहबुद्दीनपुर, आलमपुर, अरवल पश्चिम, चन्द्रमुपुर कटरी, छोछपुर अतिसंवेदनशील है। इस सम्बन्ध में बाढ़ नियंत्रण कक्ष संचालित है तथा जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि सभी बाढ़ चौकियो को क्रियान्वित करते हुए हाई एलर्ट पर रखा जाये।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *