हरपालपुर/हरदोई।भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के बैनर तले सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय बिना अनुमति किसान पंचायत कर रहे कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। बाद में एसडीएम सवायजपुर को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होने के लिए जा रहे भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह यादव को पुलिस ने पलिया तिराहा पर हिरासत में लेकर कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। जिसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ता प्रमोद की रिहाई की मांग के लिए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ब्लॉक मुख्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। ब्लाक गेट पर जबरदस्त बैरिकेडिंग कर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी संतोष वर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाये। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे एसडीएम सवायजपुर प्रत्यूष पांडेय से प्रशासन के रवैए को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में डीएपी की किल्लत दूर करने की मांग की गई। आवारा गोवंशो को पशु आश्रय स्थल पहुंचाए जाने की मांग की गई। धान क्रय केंद्र शुरू किए जाएं। करीब 15 साल से पशुपालन विभाग में तैनात वरिष्ठ लिपिक सर्वेन्द्र यादव का गैर जनपद स्थानांतरण किया जाए। बेहथर गांव के पास तटबंध न काटा जाए। तथा मनरेगा योजना के तहत पिछले 5 सालों में कराए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन कर घपलेबाजी की जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पुनीत मिश्रा,रामसिंह यादव,मैनुद्दीन,पुष्पेंद्र यादव, इरशाद कुरैशी, इरफान अहमद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …