लोगों की आहट से जाल तालाब में छोड़कर भागे चोर,सात कछुओं की मौत
बिलग्राम/ हरदोई। बिलग्राम क्षेत्र के प्रसिद्ध कछुआ तालाब में रविवार रात को चोरों ने कछुआ पकड़ने की नाकाम कोशिश की।ग्रामीणों की आहट मिलने पर जाल तालाब में छोड़ कर सभी चोर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, बिलग्राम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ककराखेडा में प्रसिद्ध कछुआ तालाब है जिसमें विभिन्न प्रजाति के हजारों की संख्या में कछुआ पाले गये हैं। इन कछुओं की देखरेख खुद जिला प्रशासन करता है। ग्रामीणों के मुताबिक, रविवार रात को कुछ अज्ञात चोर कछुआ पकड़ने की नियत से तालाब के करीब आ पहुंचे और जैसे ही चोरों ने अपना जाल तालाब में फेंका ,उसी दौरान चोरों को ग्रामीणों के आने की आहट महसूस हुई। खुद के पकड़े जाने के डर से वो जाल तालाब में ही छोड़ कर वहां से भाग गये।सुबह गांव वासियों का जब तालाब के पास से गुजरा तो उन्हें तालाब में जाल दिखाई पड़ा। ग्रामीणों ने जाल को जैसे ही बाहर निकाला तो उस जाल में सात कछुए म्रत अवस्था में फंसे पाये गये। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचना दी गयी । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन रेंजर अधिकारी ओमप्रकाश ने सभी कछुओं का पोस्टमार्टम करा कर जमीन में दफन कराया और रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी।