बिलग्राम/ हरदोई। हरदोई मार्ग वन विभाग के पास पशुओं के लिए चारा काट कर ले जा रहे किसान को बाईक से टक्कर लगने से किसान मौके पर ही हलकान हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक मनीराम पुत्र विजयपाल 40 वर्ष निवासी ग्राम जरौली शेरपुर सुबह पशुओं के लिए चारा लेने गया था, वापस आते समय सिर पर चारा रख कर वह सड़क पार कर ही रहा था कि अचानक बाइक ने टक्कर मार दी और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। राहगीरों की मदद से मनीराम को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मनीराम को मृत घोषित कर दिया, बताया गया है कि मृतक मनीराम अविवाहित था वो अपने पीछे दो भाइयों को छोड़ कर चला गया है।वहीं कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुते बताया कि मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।