हरदोई कछौना शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सोमवार को वॉर्ड संख्या 5 ठाकुरगंज नटपुरवा में निवास करने वाले नागरिकों को व्यवहार परिवर्तन एवं रोजगार परक डाक्यूमेंट्री फिल्म कार्यालय खण्ड शिक्षाधिकारी कछौना सभागार में दिखाई गई एवं उनसे संवाद किया गया कि उन्हें बेहतर रोजगार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य हेतु क्या-क्या प्रयास किए जायें। उपस्थित नागरिकों द्वारा अपने द्वारा किए जाने वाले व्यवसाय और वर्तमान में कर रहे कार्य के बारे में अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया। इसके अतिरिक्त महिलाओं द्वारा भी कार्य किए जाने हेतु काफी रुचि दिखाई गई।
इस कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव, लिपिक जेबी सिंह एवं नगर पंचायत अन्य स्टाफ़ के अतिरिक्त कंजड़पुरवा के नागरिक उपस्थित रहे।
ख़बर- पी.डी. गुप्ता