स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर प्रभावित क्षेत्रों में रहेः-जिलाधिकारी
स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर प्रभावित क्षेत्रों में रहेः-अविनाश कुमार
हरदोई ।। जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा जनपद के हरपालपुर ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित ग्रामों दहेलिया, मुरवा शहाबुद्दीनपुर, छौछपुर, चंद्रमपुर, दुलारपुर व ढकपुरा का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बचाव व राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न की जाए। स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर प्रभावित क्षेत्रों में रहे ताकि क्षेत्र में संक्रामक रोगों को फैलने से रोका जा सके व लोगों को अन्य प्राथमिक उपचार मिल सके। नावों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए ताकि प्रभावित लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न हो। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि पशुओं का टीकाकरण किया जाए व आवश्यकता पड़ने पर उनके चारे-पानी की व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने कानूनगो व लेखपाल को निरंतर क्षेत्र में रहने के निर्देश दिए तथा फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को राशन वितरण करवाने व प्रभावित लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, उपजिलाधिकारी सवायजपुर प्रत्यूष पांडे, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे।