November 18, 2025 1:18 pm

ए डी ओ पँचायत कार्यालय देख सी डी ओ बोलीं ये तो चौपाल है।

बिलग्राम ब्लाक का अधिकांश भाग पुराना खंडहर कहा*

विकास खंड कार्यालय के निरीक्षण मे आईं थीं सी डी ओ

कमरुल खान बिलग्राम

बिलग्राम हरदोई ॥ जनपद के विकास क़ी मुखिया मुख्य विकास अधिकारी नें विकास खंड का निरीक्षण करते हुए ए डी ओ पँचायत के अव्यवस्थित कार्यालय देखा औऱ कहा कि यें कार्यालय नही कोई चौपाल है सी डी ओ नें ब्लाक मुख्यालय केपुराने भवन पर भी प्रतिक्रया दी कि ब्लाक मे बने भवन खंडहर का रूप लेचुके हैं ।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना नें मंगलवार को ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण करते हुए भवन से नाखुश होते हुए कहा कि इस भवन के सुधार के प्रयास किए जाएगें । उन्होने पीछे पड़े प्रांगण क़ी गंदगी देख कर कहा कि यंहा साफ सफ़ाई कर फूलदार वाटिका बनवाए । बाद मे उन्होनेबी डी ओ कार्यालय मे बैठ कर्मियों औऱ विकास खंड मे चल रहे कार्यों क़ी समीक्षा क़ी इस दौरान बी डी ओ मानवीर सिहं मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें