बिलग्राम/ हरदोई। बाढ़ का पानी एक परिवार के लिए मुसीबत बन गया। नवनिर्मित कच्ची सड़क पर आये बाढ़ के पानी में डूबने से एक मासूम की जान चली गई।
बिलग्राम विकासखंड की ग्राम पंचायत कटरी जफरपुर के निवासी सर्वेश कुशवाहा का छह वर्षीय पुत्र पंकज, मंगलवार करीब शाम चार बजे घर के बाहर खेल रहा था। खेलते खेलते वह गांव में जहां पर बाढ़ का पानी भरा हुआ था,वहीं पर पहुंच गया। बताया गया कि अभी हाल ही में कन्नौज,हरदोई मार्ग से लिंक होकर कटरी जफरपुर तक कच्ची सड़क का निर्माण कराया गया है। उसी सड़क के बराबर तक बाढ़ का पानी पहुच चुका था।बाढ़ के पानी से कच्चे मार्ग की मिट्टी बिल्कुल गीली होकर दलदली हो गयी थी, पंकज खेलते खेलते उसी मिट्टी में जा फंसा,जिसके बाद वह बाहर नहीं निकल सका, परिवार के लोग रात तक पंकज को तलाश करते रहे लेकिन वह न मिल सका। बुधवार को उसका शव उसी दलदली मिट्टी में उतराता हुआ मिला। घटना की जानकारी होने पर उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, पंकज चार भाई और एक बहन में सबसे छोटा था और वह गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की पढ़ाई करता था।पिता गुजरात में मजदूरी का काम करते हैं इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।