बच्चों को शिक्षित और अनुशासित बनाए
शिक्षक संकुल की बैठक में बच्चों के भविष्य पर हुई चर्चा
बीईओ और डीसी (प्रशिक्षण) ने कई सुझावों पर बातें की साझा
हरदोई। बच्चों को ध्यानाकर्षण,आधारशिला के साथ-साथ शिक्षण संग्रह माड्यूल के तहत बच्चों को शिक्षित करने के अलावा उन्हें अनुशासित रहने की सीख देना ज़रूरी है। बीईओ बावन आईपी सिंह ने शिक्षक संकुल की बैठक में चर्चा करते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच कई बातों को साझा किया।
बावन ब्लाक की न्याय पंचायत बेहटा सधई के प्राथमिक विद्यालय काशीपुर में बुधवार को शिक्षक संकुल की बैठक हुई।बीईओ श्री सिंह ने तीनों माड्यूल पर चर्चा करते हुए शिक्षक डायरी को दुरुस्त रखने को कहा। उन्होंने बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें जागरूक नागरिक बनाने पर ज़ोर दिया। डीसी (प्रशिक्षण) राकेश शुक्ल ने कहा कि जैसे नींव डालते वक्त इमारत की मज़बूती का ध्यान रखा जाता है,उसी तरह बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें अनुशासित बनाते हुए उनका भविष्य उज्जवल बनाएं। एसआरजी आशीष मिश्रा ने शिक्षक-शिक्षिकाओं से तीनों माड्यूल को लेकर चर्चा की। एआरपी अभिषेक तिवारी ने ई-कार्नर के देखरेख और उसके रखरखाव के बारे में बताया। साथ ही एआरपी निरुपमा सिंह, दीप्ति त्रिवेदी व जीएस सिंह ने कई विषयों पर चर्चा करते हुए अपनी बात रखी। शिक्षक संकुल व विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने सभी का ज़ोरदार स्वागत करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। बैठक में शिक्षक संकुल संतोष कुमार, विजय बहादुर और राजीव कुमार सिंह के अलावा न्याय पंचायत के सभी प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका व इंचार्ज अध्यापक मौजूद रहे।