हरदोई।बाढ़ की विभीषिका का दंश झेल रहे सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हुए जान माल की हानि के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रशासनिक सहायता और कटाव से क्षतिग्रस्त हुए क्षेत्र के प्रमुख सम्पर्क मार्गो के मरम्मतीकरण सहित विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित पुल/पुलियों एवं टू लेन मार्गो के अतिशीघ्र शिलान्यास कराये जाने सम्बन्धी विभिन्न विषयों को लेकर आज सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से लखनऊ में भेंट की।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …