सभासद अमित त्रिवेदी रानू ने वार्ड में लगाया कोरोना कैंप शिविर
हरदोई। कोरोना टीका करण के लिए सभासद अमित त्रिवेदी रानू ने वार्ड में कैंप लगवा कर बड़ी संख्या में टीकाकरण करवाया।
सभासद अमित त्रिवेदी रानू ने अपने वार्ड में कोरोना वैक्सीन कैम्प लगवाया, जिसमे सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मोहल्ला राम नगरिया, कृष्णनगरिया,ऊँचा थोक, चौहान थोक,मोहल्ले वासियो ने वैक्सीन लगवाई, जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा मधुर,उमाकांत पांडेय,विजय मिश्रा,आनंद त्रिपाठी,रामचन्द्र शुक्ला, अशोक श्रीवास्तव,पुष्पा देवी,गया प्रसाद,अंकित अवस्थी,राहुल वर्मा,नवीन नितिन,रजनीश त्रिपाठी आदि मोहल्ले वासियो ने करोना वैक्सीन लगवाई।