हरपालपुर,हरदोई।सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड हरपालपुर में आजकल भीषण बाढ़ का प्रकोप है। गंगा और रामगंगा नदियों के बीच बसे गांवों के ग्रामवासी इस समय संकट के दौर से गुजर रहे हैं।समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रत्याशी पद्मराग सिंह यादव पम्मू ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री पहुंचाई।पूर्व जिलाध्यक्ष पम्मू यादव ने बुधवार को दहेलिया, मूर्वा ,शहाबुद्दीनपुर,
अदनिया,प्यारीपुर,बेहटा लाखी,आलमपुर मड़ेय्या,तिवारीपुरवा,टिक्का पुरवा,चन्द्रमपुर, पतारपुरवा आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पानी में फंसे ग्रामीणों के बीच नाव से पहुंचकर मदद की व उन्होंने ग्रामवासियों से भेंटकर हालात का जायजा लिया। लोगों की फसलें बर्बाद हो गयी हैं,और सरकार की तरफ से कोई पर्याप्त मदद नही हो रही है, दवा तक नही वितरण हो रही है।