मल्लावां/हरदोई।एक हफ्ते पूर्व लूटे गए मोबाइल के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मोबाइल व एक बाइक बरामद की है । कस्बे के मोहल्ला बंदीपुर निवासी युवती गुड़िया देवी पुत्री भगवान दीन 20 अक्टूबर की शाम को भाई अजीत के साथ बाजीगंज मोहल्ला स्थित ब्यूटीपार्लर गई थी । ब्यूटीपार्लर से भाई के साथ वह बाइक से लौट रही थी हरदोई रोड पर मिट्ठू बाबा के सामने पीछे से आए एक बाइक पर सवार दो लोग उसका मोबाइल छीनकर भाग गए थे। बुधवार को युवती ने अज्ञात के विरुद्ध लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाल सुनील सिंह , दरोगा हरेंद्र सिंह , सिपाही अर्जुन सिह , अर्जुन सिंह ने कलेनापुर गांव के तिराहे से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियो ने अपना नाम अवनीश पुत्र अशोक , विनयपाल पुत्र वीरेंद्र निवासी मानीमऊ थाना माधौगंज बताया । पुलिस ने आरोपियों से छीना गया मोबाइल बरामद कर दोनों को जेल भेजा।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …