माधौगंज/हरदोई।लखनऊ में चरक हॉस्पिटल को बीमार मामा को देखने जा रहे युवक का शव सड़क किनारे तालाब में उतराता मिला।परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई।थाना क्षेत्र के गांव रुद्दीखेड़ा निवासी अंकित अवस्थी 22 वर्ष पुत्र अजय कुमार अवस्थी बुधवार को चरक हॉस्पिटल में भर्ती मामा को देखने के लिए शाम साढ़े पांच बजे के लगभग गया था। बघौली रोड किनारे तकिया धर्मपुर के निकट तालाब में उसका शव उतराता मिला।परिजनों को लगभग7.30 पर जानकारी होने पर वह रोते बिलखते घटना पर पहुंच कर शव की पहचान की है।पिता अजय कुमार ने कहा कि उसके पुत्र की हत्या कर दी गई है।उन्होंने गांव के युवक पर आशंका जताई है।प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने कहा कि सीएचसी की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …