हरदोई। विकास दीपोत्सव मेले में जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए बेसिक शिक्षा विभाग के स्टाल पर बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर,उच्च प्राथमिक विद्यालय तत्यौरा और प्राथमिक विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) फिरोज़ापुर ने बच्चों को शिक्षित करने की टीएलएम सामग्री की प्रदर्शनी लगाई।
बीईओ आईपी सिंह की गाइड लाइन पर लगाई गई प्रदर्शनी में एडीएम वंदना त्रिवेदी ने शिक्षिकाओं के हाथों तैयार की गई विद्यालय की गतिविधियां फाइल जिसमें ऊपर लिखा था, “मुस्कुराइए आप हरदोई में हैं”,इसे पढ़ते ही एडीएम वंदना त्रिवेदी मुस्कुराते हुए बोली, बहुत खूब,वेरी गुड बेसिक एजुकेशन,इसके बाद उन्होंने वहां तैयार कर रखी गई शिक्षण सामग्री को बारीकी से देखा।बेसिक शिक्षा विभाग के स्टाल पर पहुंच कर शिक्षण सामग्री को देखा।शिक्षक और शिक्षिकाओं के बेहतर काम के लिए उनकी सराहना की।