शहाबाद/ हरदोई।मां कात्यायनी शक्तिपीठ दिलेरगंज कर पांचवा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर टीका लगवाया। मां कात्यायनी शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर आत्मानंद गिरि महाराज द्वारा नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । टीकाकरण शिविर शक्तिपीठ का पांचवा शिविर था । इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर लोगों का टीकाकरण किया। इस मौके पर पीठाधीश्वर आत्मानंद गिरि महाराज ने बताया आज गुरुवार को व्यापारियों की साप्ताहिक बंदी होने की वजह से टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था। ताकि व्यापारी बंधुओं को टीकाकरण करवाने में अपने समय और व्यवसाय में कोई हानि न उठानी पड़े। उन्होंने केंद्र सरकार के इस अभियान को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों से टीकाकरण करवाने की अपील की है। पीठाधीश्वर आत्मानंद गिरि महाराज ने कहां है महामारी को रोकने के लिए सरकार के इस अभियान में टू बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। अपने और अपने परिवार का टीकाकरण करवाने के अतिरिक्त आसपास के लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करें।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …