दो अभियुक्तों पर मामला दर्ज
कछौना, हरदोई। त्यौहारों के मद्देनजर क्षेत्र में एक कच्ची शराब के व्यवसाय पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन व आबकारी टीम ने अभियान चलाया। जिसके क्रम में कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा समसपुर में दो अभियुक्तों के पास कच्ची शराब व कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण बरामद कर विधिक कार्यवाही की गई। लहन को मौके पर नष्ट किया गया। कच्ची शराब के कारण आए दिन लोगों की असमय मृत्यु हो जाती है। वही युवा पीढ़ी शराब के नशे की लत में हंसने लगती है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह मय पुलिस टीम व आबकारी निरीक्षक संडीला गिरीश कुमार की टीम ने लगातार शराब माफियाओं पर अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है। दोनों अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता