January 31, 2026 9:14 am

विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना शिविर का आयोजन

कछौना, हरदोई। बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना किसानों, छोटे-छोटे घरेलू एवं वाणिज्य उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है। उपभोक्ता इसका ला लाभ 30 नवंबर 2021 तक उठा सकते हैं। इसमें सर चार्ज में 100% छूट मिलेगी। जिसके क्रम में विद्युत उपकेंद्र तेरवा दहिंगवा के अंतर्गत ग्राम सभा गौसगंज में विद्युत शिविर लगाया गया। इसमें 58 बिल संशोधित किए गए, आठ उपभोक्ताओं के नए कनेक्शन किए गए, पांच उपभोक्ताओं के मीटर लगाए गए हैं। विद्युत बिल के रूप में एक लाख 81 हजार रुपये की धनराशि जमा कराई गई। इस शिविर में अधिशासी अधिकारी सण्डीला, उपखण्ड अधिकारी रविंद्र कुमार, अवर अभियंता सहित विद्युत कर्मी मौजूद रहे। इन शिविरों में उपभोक्ता बढ़-चढ़कर भाग कर समस्याओं का निराकरण करा रहे हैं।

इसी क्रम में कल शुक्रवार को नगर पंचायत कछौना पतसेनी में विद्युत कैंप का आयोजन किया जाएगा। विद्युत समस्याओं से परेशान उपभोक्ता ज्यादा से ज्यादा शिविर में पहुंचकर समस्या का निराकरण करा सकते हैं।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें