पूर्व विधायक ने आधा दर्जन गांवो में जनसभा कर मांगा समर्थन
शाहाबाद/हरदोई।पूर्व विधायक आसिफ खाँ बब्बू ने क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में जनसभाओं को संबोधित करके समाजवादी पार्टी के लिये समर्थन की अपील की।ग्राम विहट नेवादा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बब्बू ने कहा कि पेट्रोल,डीजल तेजी और बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है।तेजी से बढ़ी महगांई ने सबके बजट को बिगाड़ दिया है और गरीब तबका सबसे ज्यादा कुपित है।वही डीजल और पेट्रोल की रोजाना बढ़ती कीमतों ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है।सरकार की गलत नीतियों से आजिज आकर अब जनता बदलाव चाहती है।आने वाले समय में यूपी में सपा सरकार बनेगी।जनता ने भाजपा से गद्दी छीनने का मन बना लिया है।पूर्व विधायक बब्बू ने कहा कि हम इंसानियत के पुजारी है और अच्छे कर्मों के साथ आप लोगो की सेवा में विश्वास करते है।मुझे बुजुर्गो के आशीर्वाद और युवाओं के साथ से ही ताकत मिली है और जीवन भर आप सबकी सेवा में ही कार्य करते रहेंगे।पूर्व विधायक बब्बू ने कहा कि जनता को सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और भाजपा के कुशासन को देखते हुए सर्वसमाज की जनता ने समाजवादी की सरकार बनाने की ठान ली है।अब जनता की अदालत में भाजपा के झूठ को सबक सिखाने का वक्त आ गया है अब यह भोली भाली जनता इनके अच्छे दिनों के सपने में नही फँसने वाली है।पूर्व विधायक ने विहट नेवादा में महात्मा बुद्ध और डॉ अम्बेडकर की मूर्तियों का अनावरण भी किया।जनसभाओं में 31 अक्टूबर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के माधौगंज आगमन को लेकर सभी से बड़ी संख्या में पहुँचने की अपील भी की गई।पूर्व विधायक ने ग्राम पीला महुआ,अब्दुलबारी,रामपुर,हुसैना पुर,कुठवाँ में भी जनसभाओं को संबोधित किया।इस मौके पर प्रधान सतीश सिंह,रणजीत सिंह,संजय श्रीवास्तव,पूर्व प्रधान विशम्भर पाल, प्रधान धर्मेंद्र कश्यप,ठाकुर बड़क्के सिंह,रामसेवक,
प्रभु सिंह,नन्हें त्रिवेदी, राजीव सिंह आदि मौजूद रहे।