मल्लावां/ हरदोई।दस दिन पूर्व घर से निकली बालिका का पता न चलने पर स्वजनो ने कोतवाली में गुमसुदगी दर्ज कराई है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोकैया पुरवा मजरा शाहपुर पवार निवासी रामप्रसाद ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी 12 वर्षीय बेटी शांती 18 तारीख को शाम 5 बजे घर से निकली थी। उसका अभी तक पता नही चल सका। पहले इधर खोज बीन की पर अभी तक पता नही चल सका है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर गुमसुदगी दर्ज कर ली है। कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गई है। बालिका का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …