हरदोई।अपर जिला मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी ने बताया है कि जिले में सभी नगर पालिका परिषदों में शासन की मंशा के अनुरूप दीपावली मेलों का आयोजन किया जा रहा है। आज मेले के तीसरे दिन स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये गये। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरन्तर आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 03 नवम्बर 2021 तक लगा रहेगा। जनपद वासियो से अपील है कि मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुॅचकर दीपावली की एक ही स्थान पर खरीददारी करे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …