हरदोई लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती”राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर शहर के कंपनी बाग में नेहरू युवा केन्द्र, हरदोई के तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा,जिला परियोजना अधिकारी”नमामि गंगे”अश्वनी कुमार मिश्र, सांडी स्थित देव दरवार इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता फरीद अहमद तथा उपस्थित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको, युवा मंडल अध्यक्ष समेत अनेक युवाओं ने लौहपुरुष की तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन किया।जिला युवा अधिकारी ने लौहपुरुष के जीवन और कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि लौहपुरुष को हम एकता और अखंडता के लिए इसलिए जानते हैं क्योंकि इन्होंने भारत की आज़ादी के समय और उसके बाद देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी । जिला युवा अधिकारी ने उपस्थित युवाओं को एकता की शपथ दिलाई।
जिला परियोजना अधिकारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर अपने विचार रखते हुए बताया कि भारत की एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने स्वतंत्रता के बाद देश की 562 रियासतों को भारतीय संघ में मिलाकर अखण्ड भारत का निर्माण करवाया था इसलिए उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रतीक कहा जाता है,उन्होंने बताया कि 1991 में सरदार पटेल को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था ।
इस अवसर पर मौजूद विकास खंड सांडी स्थित देव दरवार इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता फरीद अहमद ने पटेल जी के राजनैतिक जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रतनदीप पांडेय ने किया।कार्यक्रम में क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन से योगेश विक्रम सिंह और निर्भय सिंह ने युवाओं से गरीबो के उत्थान के लिए निरंतर सेवा करने की अपील की।राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मृदुल अवस्थी, आशीष, अमित शर्मा और युवा मंडल अध्यक्ष सचिन पांडेय, दीपक पाण्डेय, विशाल कश्यप उपस्थित रहे ।