हरदोई।सरहद से समाज तक संस्था ने किया 1600 मीटर रेस का आयोजन
बावन ब्लाक के ग्राम सभा सुहेड़ी में सरहद से समाज तक संस्था द्वारा 1600 मीटर रेस का आयोजन किया गया।
संस्था के अध्यक्ष राहुल सिंह फौजी ने बताया कि लगभग 65 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें हरदोई डिफेंस एकेडमी के अलावा कोरिया,शाहजहांपुर,
अनगपुर कूडी, पिहानी, सकाहा ,पाली, समेत दूर-दूर से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। रेस का शुभारंभ रंजीत सिंह फौजी ने हरी झंडी दिखाकर किया। हरदोई डिफेंस एकेडमी के संचालक पुनीत सिंह चंदेल ने प्रतिभागियों को मोटिवेट किया। प्रतियोगिता में क्रमशः 10 विजेताओं को शील्ड ,मैडल, प्रशस्ति पत्र ,देकर व माला पहनाकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर सचिन सिंह पहेलियां,द्वितीय स्थान पर रोहित मिश्रा हरदोई, तृतीय स्थान पर ललित कुमार,चतुर्थ स्थान पर विवेक सिंह ,पंचम स्थान पर राम रहीश,छठे स्थान पर अवनीश कुमार सकाहा,सातवें स्थान पर शुभम,आठवें स्थान पर सुभाष चौहान दुलारपुर, नवें स्थान पर विकास वर्मा चांद बेहटा,दसवें स्थान पर रजनीश रहे।
इस मौके पर रंजीत सिंह फौजी,पुनीत सिंह चंदेल, सुनील सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ,पुष्कर सिंह ,मधुर पाल सिंह ,आदर्श सिंह समेत आदि सभी लोग मौजूद रहे