फोटोग्राफर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मिनी फोटो एक्सपो का आयोजन

हरदोई।फोटोग्राफर एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश फोटोग्राफर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मिनी फोटो एक्सपो का आयोजन जेके ग्रैंड रिसोर्ट  में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ लखनऊ से आये उत्तर प्रदेश फ़ोटो ग्राफर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश वर्मा,वरिष्ठ फ़ोटो ग्राफर सोमनाथ गुप्ता बाबा,सुरिन्दर बिष्ट (महामंत्री PAUP),नीरज वर्मा (सङ्गठन मंत्री PAUP),ने दीप प्रज्ज्वलित करके व फीता काट करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में निकान, कैनन, फुजि फ़िल्म, पैनासोनिक,एप्सिन, डिजिटेक के डी कलर लैब लखनऊ आदि ने अपने अपने स्टाल लगाये। लखनऊ से आये शाहिल व सिराज ने वीडियो व फ़ोटो कैमरा की फ्री सर्विस की। कैनन फुजी फिल्म तथा पैनासोनिक कंपनियों ने वर्कशॉप के माध्यम से फोटोग्राफर को जानकारी मुहैया कराई। कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया जिसमें फोटोग्राफर को तुरंत ही उपहार भी दिए गए।
जिले व जिले से बाहर के फोटो ग्राफर ने एक्सपो में आकर लाभ उठाया। कैमरा संबंधित सामान खरीदा व बुक करवाया।
मिनी एक्सपो में शिवलाल यादव (मीडिया प्रभारी PAUP),प्रवीण त्रिपाठी, अगम आनंद, मुनीश सैनी (संरक्षक हरदोई फोटोग्राफर एसो),नैय्यर भाई वरिष्ठ फोटोग्राफर(फाइन स्टूडियो),ब्रजेश भाटिया (फोटोफेयर ट्रस्ट),गणेश शर्मा(PAUP ज़ोन प्रभारी वाराणसी),रूप श्रीवास्तव (ज़ोन प्रभारी PAUP प्रयागराज),अरविंद आनन्द (ज़ोन प्रभारी PAUP बरेली), सौरभ मिश्रा (प्रभारी PAUP कानपुर),राणा अमीरचंद (प्रभारी PAUP गोरखपुर),राजीव अरोड़ा (फ़ोटो फेयर ट्रस्ट), अभिषेक सक्सेना  (अध्यक्ष सीतापुर हाईटेक ),गौरव श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष सीतापुर एसो), रीतेश कपूर(सचिव सीतापुर),सुशील गुप्ता  (अध्यक्ष लखीमपुर फोटोग्राफर्स एसो),अंकुश गुप्ता (प्रभारी PAUP लखीमपुर)एवं लखीमपुर टीम, प्रभारी PAUP शाहजहांपुर ,दीप सक्सेना एवम शाहजहांपुर टीम, सुरेन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *